पलामू के सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव में रिटायर्ड दरोगा 30 वर्षीय बेटे सुशांत पासवान ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुशांत ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी जया देवी पर अवैध संबंधों का आरोप लगाया है। साथ ही लिखा कि उसकी मृत्यु के बाद जमीन-जायदाद में हिस्सा पत्नी को नहीं, बल्कि बच्चों को दिया जाए। घटना के समय सुशांत अपने बेटे के साथ घर आया। उसकी मां कुछ देर के लिए बाहर गई थी, जबकि पिता दरवाजे पर सफाई कर रहे थे। सुशांत अचानक अपने कमरे में गया और फांसी लगा ली। करीब 15 मिनट बाद जब मां लौटीं तो बेटे को फंदे पर लटका देखा। तुरंत उतारकर बचाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पहले भी हो चुका था विवाद जानकारी के मुताबिक, 7 जुलाई को भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इसका जिक्र सुशांत ने अपनी डायरी में किया था। पत्नी ने तब आगे गलती न करने का वादा भी लिखा था। कुछ समय पहले अवैध संबंधों के आरोप लगने पर पत्नी घर से भाग गई थी और छत से कूदने जैसी हरकत भी की थी। सुशांत मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बारालोटा में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। घटना से दो दिनों पहले वह अपने सिंगरा गांव आया था। परिवार और रिश्तेदारों के अनुसार, वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। सुसाइड नोट में पिता के नाम भावुक संदेश सुशांत ने अपने पिता के नाम लिखे सुसाइड नोट में लिखा, “पापा हमें माफ कर दीजिएगा। मेरा इस परिवार के साथ इतना दिन तक चलना तकदीर में लिखा था। मेरे चलते आप लोगों की बदनामी हुई। अब मैं जिंदगी नहीं जी सकता।” उसने आगे लिखा कि उसके परिवार की ऐसी स्थिति के लिए सूरज कुमार पासवान, पिता ब्रिजबिहारी पासवान है। उसकी मां का नाम उषा देवी है। वह पेशे से शिक्षिका है। नोट में उसने यह भी लिखा कि पुलिस और अदालत में मामला दर्ज कराया जाए और बच्चों के हक की रक्षा हो। पुलिस जांच में जुटी घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी लाल जी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों और गांव में घटना के बाद शोक का माहौल है।