पलामू के छतरपुर में पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शंभु सिंह के रूप में हुई है। वह पलवा टोला मोरचवा का रहने वाला है। एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि आरोपी लेवी वसूलने छतरपुर आया था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ा। उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस मुठभेड़ में रहा है शामिल शंभु पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़ में भी शामिल था। 24 अक्टूबर 2024 को पुलिस अधीक्षक पलामू रिष्मा रमेशन को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के जोनल कमांडर शशिकांत गंझू अपने दस्ते के साथ तुरीदाग के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में मौजूद है। पुलिस की छापेमारी के दौरान मुठभेड़ हुई थी। उस वक्त नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले थे। नक्सली पर दर्जनों मामले दर्ज शंभु के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मनातु थाना में 17 सीएलए आर्म्स एक्ट के तहत और नौडीहा बाजार थाना में नक्सली गतिविधि व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। विश्रामपुर, रेहला और छतरपुर थाने में भी 17 सीएलए और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी अभियान में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, सब इंस्पेक्टर सुशील उरांव, अनिल रजक, तकनीकी शाखा के रामनारायण विश्वकर्मा और छतरपुर थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।