पवन को स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग की मिली जिम्मेदारी

भास्कर न्यूज | कवर्धा नगर पालिका कवर्धा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने प्रेसीडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) का गठन किया है। छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 70 नियम 4 के तहत यह नियुक्तियां की गई हैं। इस दौरान 7 पार्षदों को विभागों की जिम्मेदारी मिली है। इसमें पहली बार पार्षद बने 4 नए चेहरों को पीआईसी में स्थान दिया गया है। इसी तरह शीतला वार्ड- 19 की पार्षद किरन सोनी को विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग, मठ वार्ड- 10 के पार्षद बिहारी राम धुर्वे को शिक्षा महिलाएं एवं बाल कल्याण विभाग, शंकर नगर वार्ड- 8 के पार्षद दुर्गेश अवस्थी को जल कार्य विभाग का सभापति मनोनीत किया गया है। ये चारों पार्षद पहली बार चुनाव जीतकर आए हैं। बूढ़ा महादेव वार्ड- 11 के पार्षद पवन जायसवाल को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग का सभापति बनाया गया है। वे कवर्धा नगर पालिका के उपाध्यक्ष भी हैं। पवन पिछले लगातार 3 पंचवर्षीय पार्षद पद का चुनाव जीत रहे हैं। दीगर पार्षदों की तुलना में नगर पालिका के विभिन्न विभागों में काम का तजुर्बा भी ज्यादा है। इसलिए यह जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। सलाहकार समिति में 4-4 सदस्यों को किया शामिल पीआईसी में महाराणा प्रताप वार्ड- 22 के पार्षद अजय सिंह ठाकुर को राजस्व एवं बाजार विभाग का सभापति बनाया गया है। पीआईसी गठन के साथ ही सभी 7 विभागों का प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है। हर विभाग में में सलाहकारी समिति बनी है। इन समितियों में 4-4 सदस्य शामिल हैं। पूर्व में पार्षद रह चुके व वर्तमान पार्षद मनोज गुप्ता और मनीषा साहू को पीआईसी में जगह नहीं मिली है। बता दें कि पीआईसी 30 लाख रुपए तक काम स्वीकृत कर सकती है। इस राशि से शहर का विकास कार्य करवा सकते हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *