भास्कर न्यूज|लुधियाना श्री हनुमान मंदिर सम्मेलन कमेटी द्वारा आयोजित 38वें मानव कल्याण सम्मेलन का आयोजन पंडित राजिंद्र वशिष्ठ और पंडित दीपक वशिष्ठ की अध्यक्षता में नोलखा बाग कॉलोनी स्थित श्री हनुमान मंदिर में हुआ। इस अवसर पर पंडित पूर्ण चंद शास्त्री ने हरिनाम संकीर्तन करते हुए ठाकुर जी के भजनों का गायन किया और श्रद्धालुओं को प्रभु नाम से जोड़ा। पंडित शास्त्री ने अपने प्रवचन में कहा कि जैसे प्यास लगने पर पानी का महत्व समझ में आता है, वैसे ही भगवान के श्रीचरणों में स्थान प्राप्त करने के लिए हृदय से प्रभु का स्मरण करना जरूरी है। उन्होंने निर्मल और पवित्र मन से भक्ति करने का संदेश देते हुए कहा कि भगवान के चरणों में स्थान तभी पाया जा सकता है। पंडित शास्त्री ने सलाह और सहयोग के अंतर पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस संसार में सलाह देने वाले तो बहुत मिल जाते हैं, लेकिन सहयोग देने वाले कम होते हैं। भगवान राम के पास सलाह देने वाले कम थे, लेकिन सहयोग देने वाले अधिक थे, जबकि रावण के पास सलाह देने वाले ज्यादा थे और सहयोग देने वाले कम थे। सम्मेलन के दौरान प्रधान कमल जुनेजा सोनू ने गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रामदास धवन, कपिल जुनेजा, मोनू, चंद्रमोहन, विकास शर्मा, आदि ने विशेष सहयोग किया।