खंडवा| रमजान का पवित्र माह रविवार से शुरू हुआ। इस अवसर पर शहर की सभी प्रमुख मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई। शहर काजी सैयद निसार अली ने बताया मुस्लिम समाज के लोगों ने सुबह अजान से पहले सेहरी कर रोजे की नियत बांधी। शाम को मगरिब की नमाज से पहले अफ़तार की दुआ पढ़ी और फिर खजूर खाकर रोजा खोला। इसके बाद नमाज अदा की।