अमृतसर | पंजाब के पूर्व डिप्टी स्पीकर एवं इतिहास के प्रो. दरबारी लाल ने आप सरकार द्वारा मंत्रीमंडल के फेरबदल पर भी गुरु की पवित्र नगरी अमृतसर को मंत्री पद से महरूम रखने पर सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह अति हैरतअंगेज, अफसोसनाक, चिंताजनक और हकीकत में अन्याय की प्रकाष्ठता है। शहरियों ने 2022 में आप के 5 विधायकों को चुनकर भेजा था, जिनमें तीन डॉक्टर, एक डीईजी और एक कारोबारी महिला है। किसी को भी मंत्रीमंडल में पांच वर्ष के लिए पद से सुशोभित किया जा सकता था। ताकि वो शहरियों की दरपेश समस्याओं का समाधान करने के लिए साकारात्मक कदम उठा सके। परंतु अफसोस इस बात का है कि पांचों विधायकों के बावजूद किसी भी विधायक को इस पद से नहीं नवाजा गया। जिससे शहरी पिछले साढ़े तीन वर्षों से लगातार मांग कर रहे हैं।