पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में इंदौर में पुतला जलाया:लोग बोले- आतंकवादियों को फांसी दो; शाम को निकली मशाल यात्रा

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को इंदौर में आतंकवाद के खात्मे का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया। लोगों ने आतंकवादियों को फांसी देने की मांग की। छत्रीबाग धर्म रक्षा समिति के तत्वावधान में यह आयोजन हुआ। इस दौरान उन्होंने “आतंकवाद मुर्दाबाद” और “आतंकवादियों को फांसी दो” के नारे भी लगाए। भाजपा नगर महामंत्री पिछड़ा मोर्चा, इंदौर महानगर, जीतू कुशवाह ने बताया कि आतंकवाद के खात्मे का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया है। प्रदर्शन के माध्यम से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से आग्रह किया गया कि जल्द से जल्द इस हमले की कठोर से कठोर कार्रवाई कर आतंकवादियों को सबक सिखाया जाए। इस प्रदर्शन में आनंद बाथम, मनीष सोलंकी, मोहित शर्मा, नितिन निगम, विजय तिवारी आदि मौजूद रहे। शाम में निकली मशाल यात्रा बुधवार शाम को सिंधी कॉलोनी चौराहे से शहीद हेमू कालानी चौराहा कलेक्टर ऑफिस तक पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या के विरोध में नमो नमो शंकरा द्वारा मशाल यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। अपने हाथों में मशाल लेकर लोगों ने यात्रा निकाली और हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष अक्षय जैन, सचिव महेश गौर ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पहलगाम में हिन्दू नरसंहार की घटना दिल दहला देने वाली है। धर्म आधारित हत्याएं करना एक साजिश है। हिंदुस्तान में इस तरह का नरसंहार होना एक बड़ी घटना है और पूरा देश स्तब्ध है। आज पूरा देश घटना से आहत हो उठा है। एसोसिएशन की ओर से हुई श्रद्धांजलि सभा में व्यापारियों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। विजयनगर स्क्वायर पर श्रद्धांजलि सभा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए विजयनगर स्क्वायर पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राहुल जैन संस्था केसरी एवं प्रोमिनेंट सोशल ग्रुप द्वारा किया गया। इस अवसर पर विजयनगर थाने के टीआई चंद्रकांत पटेल उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने शांति, एकता और सद्भाव की अपील की और इस तरह की घटनाओं पर गहरी संवेदना प्रकट की। कार्यक्रम में मंगल सिटी के सभी व्यापारीगण एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन रखा और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 32 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का होना था भूमिपूजन
कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद इंदौर में नगर निगम के होने वाले कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है। कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को होना था। दरअसल, 32 करोड़ रुपए की लागत से एमआर-10 से एमआर-12 तक गांव कुमेड़ी भंगिया को जोड़ने वाली लिंक रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार सुबह वार्ड क्रमांक 19, निवर्णा होटल के पास स्थित राम मंदिर, कुमेड़ी में किया जाना था। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित, नगर निगम के अधिकारी आदि शामिल होने वाले थे। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। लेकिन, MIC मेंबर राजेंद्र राठौर ने कश्मीर में हुई आतंकवादी घटना की निंदा करते हुए इस रोड भूमिपूजन कार्यक्रम को निरस्त करने का निर्णय लिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *