पहलगाम आतंकी हमले पर अपत्तिजनक कमेंट:लिखा- जो औरत लाश के पास रो रही है, उसकी जांच होनी चाहिए; गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरा देश शोक में डूबा है। वहीं मध्यप्रदेश के जबलपुर में इस हमले से जुड़ी सोशल मीडिया पर एक फोटो पर युवक ने आपत्तिजनक कमेंट कर दी। जबलपुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम मोहम्मद ओसाफ (27) खान है, जो बसीर खान का पुत्र और न्यू आनंद नगर का निवासी है। आरोपी ने आतंकी हमले की फोटो के कमेंट में लिखा- जो औरत लाश के पास खड़े होकर रो रही है, उसकी जांच होनी चाहिए। हो सकता है, उसने ही शूटर को हायर किया हो और मौका मिलते ही अपने पति को मरवा दिया हो। इस घटना के बाद जबलपुर एसपी सम्पत उपाध्याय ने सभी नागरिकों को हिदायत दी है कि किसी भी प्रकार के भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी न करें। जबलपुर पुलिस सतर्क, संवेदनशील पोस्ट पर सख्ती दरअसल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमला हुआ। हमलावरों ने पर्यटकों की निर्ममता से हत्या कर दी। घटना के बाद से पूरा देश शौक में डूबा है। सेना आतंकियों को तलाश रही है। संवेदनशील मुद्दे पर पूरा देश एक साथ घटना की निंदा करते हुए मृतकों के प्रति श्रृद्धांजलि एंव मृतकों के परिजनों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की जा रही है। घटना की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया पर निगाह रखते हुए लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी के द्वारा सोशल मीडिया सेल को निर्देशित किया गया था कि घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर होने वाले पोस्ट एवं कमेंट्स की लगातार नजर रखी जाए। पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक कमेंट 23 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर मोहम्मद ओसाफ के द्वारा संवेदनशील मुद्दे पर भावनाएं भड़काने वाला कमेंट किया गया, जिसकी जानकारी थाना प्रभारी, हनुमानताल को दी गई। शाम को अभय श्रीवास्तव (उम्र 32 वर्ष), निवासी सिंधी कैंप, भोला नगर, हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घटना के संबंध में आईडी धारक ओसाफ खान द्वारा सोशल मीडिया पर पीड़ित महिला के विरुद्ध आपत्तिजनक एवं अमर्यादित कमेंट की गई है। चंद घंटों में ही पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार थाना प्रभारी धीरज राज ने पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए थाना हनुमानताल में अपराध क्रमांक 287/25 धारा 196(1) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू की, जिसे चंद घंटों में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहम्मद ओसाफ खान, पिता बसीर खान, उम्र 37 वर्ष, निवासी न्यू आनंद नगर, पंप हाउस, आंख की क्लिनिक में कार्यरत है। आरोपी द्वारा किए गए कृत्य से लोगों में आक्रोश है, लिहाजा पुलिस ने उसे धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार किया है, जिसे गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *