पहलगाम के शहीदों को शाहपुरा हाउस में श्रद्धांजलि:जयपुर, उदयपुर और कुंभलगढ़ की शाखाओं में कैंडल मार्च, दो मिनट का मौन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए शाहपुरा हाउस में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाहपुरा हाउस जयपुर के अलावा शाहपुरा हवेली, शाहपुरा बड़लियास हाउस उदयपुर और शाहपुरा कुंभल विला कुंभलगढ़ में श्रद्धांजलि सभाएं हुईं। फिक्की राजस्थान के सह-अध्यक्ष महाराज सुरेन्द्र सिंह शाहपुरा और शाहपुरा होटल समूह की निदेशक रानी रत्ना कुमारी शाहपुरा ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। सभी शाखाओं में कर्मचारियों, पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों ने कैंडल मार्च निकाला। शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। महाराज सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह हमला देश की एकता और संप्रभुता पर प्रहार है। उन्होंने कहा कि भारत ने कभी आतंकवाद के सामने सिर नहीं झुकाया और न ही भविष्य में झुकाएगा। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। रानी रत्ना कुमारी ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने शहीद परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। शाहपुरा हाउस परिवार ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके बलिदान को सदा याद रखने का संकल्प लिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *