डूंगरपुर बार एसोसिएशन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आधा दिन का कार्य स्थगन किया। वकीलों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वहीं आतंकी हमले की निन्दा करते हुए आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ मेहता ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर निहत्थे पर्यटकों पर हमला किया। इस हमले में 27 निहत्थे लोगों की मौत हो गई। 20 से अधिक लोग घायल हुए। बार एसोसिएशन ने इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बार एसोसिएशन ने हमले की वारदात को कायरता पूर्ण कृत्य बताया। साथ ही कहा कि ये हमले देश के अस्मिता, अखंडता पर हमला हैं। भारत सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ वकील मौजूद रहे।