पहलगाम हमले के खिलाफ एमपी में सड़कों पर उतरे लोग:आतंकवाद और पाकिस्तान के पुतले जलाए; कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत के बाद देशभर में गुस्सा है। लोग सड़कों पर उतरकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी लोगों ने आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की निंदा की है। इंदौर में धर्म रक्षा समिति ने आतंकवाद के खात्मे का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर आतंकवादियों को फांसी देने की मांग की। भोपाल में जिला कांग्रेस कमेटी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस कैंडल मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व सीएम कमलनाथ और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी इस हमले की निंदा की है। सीएम बोले- आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब आतंकियों को जरूर मिलेगा। यह आतंकियों की कायराना हरकत है। यदि आतंकियों में साहस होता तो भारतीय सेना के सामने आते। भारतीय सेना उनके चीथड़े उड़ा देती। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- हिंदुस्तान में हिंदू होना खतरनाक बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदू होना ही घातक हो जाए, इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने पीड़ितों से न जाति पूछी, न भाषा। उन्होंने सिर्फ यह पूछा कि क्या वे हिंदू हैं और फिर गोली मार दी। पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान गई। उन्होंने हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान किया। आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन की तस्वीरें… यहां भी हुए प्रदर्शन भोपाल के चार बत्ती चौराहे पर प्रदर्शन में शामिल एक छात्रा ने कहा- जो घटना हुई उसे देखकर बहुत अफसोस हो रहा है। ये सब नहीं होना चाहिए। ये बहुत गलत हो रहा है। इतने मासूम बच्चे थे। जिन्हें मार दिया गया। जिन्होंने ये किया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। सीएम बोले- आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब मिलेगा
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। सीएम ने कहा- आतंकी हमले में इंदौर निवासी सुशील जी की दुखद मृत्यु हुई है। मैं बाबा महाकाल से कामना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। यह पाकिस्तान की कायराना हरकत है। पाकिस्तान और उसके पिछलग्गुओं की इस हरकत का जवाब देने के लिए पूरा देश एकजुट है और हमारी सरकार भी बहुत अच्छे से प्लानिंग करके आगे बढ़ रही है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बोले- इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ और नहीं हो सकता
मप्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने कहा- इससे शर्मनाक इंसानियत के विरुद्ध कोई काम हो नहीं सकता। जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया, जो इस षड्यंत्र के पीछे हैं वो अपने कुप्रयास में कभी कामयाब नहीं होंगे। देश की जनता इस बात को कभी स्वीकार नहीं करती। इसी का परिणाम है कि देश भर में आज मुसलमान भाई बाहर निकले हैं। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान का पर्दाफाश हुआ
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा- इन आतंकवादियों के पीछे पनाहगार पाकिस्तान है। जो ऐसी घटना करने के बाद इनको छिपाने का काम करता है। ऐसे देश पाकिस्तान का पर्दाफाश हुआ है। उन कायरों ने ऐसे समय हमला किया है जब इस देश में मजबूत सरकार है। और इस कृत्य का उन्हें कड़ा जवाब मिलेगा। पटवारी बोले- हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क्या कर रहे पूर्व सीएम कमलनाथ ने X पर लिखा मप्र के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर लीडर उमंग सिंघार ने X पर लिखा
सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही ले ताकि, आगे ऐसी बर्बर घटनाओं के कारण निर्दोष लोगों की जान न जाए। ईश्वर से मैं दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। विधायक आरिफ मसूद ने कहा-आतंकवाद को कोई मजहब नहीं
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा देश आज अफसोसनाक पहलू पर है। देश शहीदों के साथ है। आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर एक साथ खड़ा है। 370 का क्या हुआ? हमने बार-बार कहा पुलवामा का सच सामने आना चाहिए वह आज तक सामने नहीं आया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *