रिम्स में नए साल में असिस्टेंट प्रोफेसर से प्रोफेसर तक के 145 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके लिए रिम्स प्रबंधन ने 21 दिसंबर तक आवेदन मांगा हैं। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 43, एसोसिएट प्रोफेसर के 56, एडिशनल प्रोफेसर के 9 और प्रोफेसर के 37 पद हैं। रिम्स के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब इतनी बड़ी संख्या में एक साथ डॉक्टरों की नियुक्ति होगी। इसके बाद नर्सिंग स्टाफ और थर्ड फोर्थ ग्रेड के कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। रिम्स में पिछले दो सालों में 25 से ज्यादा सीनियर फैकल्टी रिटायर हो चुके हैं। ऐसे में 30 से ज्यादा विभागों वाले रिम्स में अभी सिर्फ 160 डॉक्टर ही हैं। जानिए…किन विभागों में कितने पदों पर होगी बहाली प्रोफेसर: एनाटोमी में 2, फिजियोलॉजी में 2, पैथोलॉजी में 1, माइक्रोबायोलॉजी में 1, फार्माकोलॉजी में 2, एफएमटी में 1, सर्जरी में 2, मेडिसिन में 2, पीएसए में 1, पीडियाट्रिक में 1, स्किन में 1, पीडियाट्रिक सर्जरी में 1, ऑर्थोपेडिक में 1, न्यूरोसर्जरी में 1, गायनोकोलॉजी में 1, नेत्र विभाग में 1, एनेस्थिसिया में 1, रेडियोलॉजी में 1, रेडियोथेरेपी में 1, टीबी एंड चेस्ट में 1, पीएमआर में 1, यूरोलॉजी में 1, कार्डियोलॉजी में 1, सीटीवीएस में 1, नेफ्रोलॉजी में 1, मेडिकल आंकोलॉजी में 1, सर्जिकल आंकोलॉजी में 1, नियोनेटोलॉजी में 1, न्यूरोलॉजी में 1, ब्लड बैंक में 1, लैब मेडिसिन में 1 और प्लास्टिक सर्जरी में 1 पद। एडिशनल प्रोफेसर: सीटीवीएस विभाग में 1, नेफ्रोलॉजी में 1, मेडिकल आंकोलॉजी में 1, सर्जिकल आंकोलॉजी में 1, नियोनेटोलॉजी में 1, न्यूरोलॉजी में 1, प्लास्टिक सर्जरी में 1, पीडियाट्रिक सर्जरी में 1, क्रिटिकल केयर में 1 पद। एसोसिएट प्रोफेसर : एनाटोमी में 4, फिजियोलॉजी में 2, पैथोलॉजी में 5, माइक्रोबायोलॉजी में 2, फार्माकोलॉजी में 2, एफएमटी में 3, सर्जरी में 4, मेडिसिन में 4, पीएसए में 1, पीडियाट्रिक में 3, स्किन में 1, ऑर्थोपेडिक में 3, न्यूरोसर्जरी में 2, गायनोकोलॉजी में 3, नेत्र विभाग में 3, एनेस्थिसिया में 2, रेडियोलॉजी में 2, यूरोलॉजी में 1, कार्डियोलॉजी में 1, सीटीवीएस में 2, नेफ्रोलॉजी में 1, मेडिकल आंकोलॉजी में 1, नियोनेटोलॉजी में 1, प्लास्टिक सर्जरी में 1, क्रिटिकल केयर में 1 और एनेस्थिसिया सुपर स्पेशियलिटी में 1 पद। असिस्टेंट प्रोफेसर : पैथोलॉजी में 2, सर्जरी में 2, मेडिसिन में 3, स्किन में 1, पीडियाट्रिक सर्जरी में 1, ऑर्थोपेडिक में 2, न्यूरोसर्जरी में 2, गायनोकोलॉजी में 2, एनेस्थिसिया में 1, साइकेट्रिक में 1, यूरोलॉजी में 1, कार्डियोलॉजी में 3, सीटीवीएस में 5, नेफ्रोलॉजी में 2, मेडिकल आंकोलॉजी में 3, सर्जिकल आंकोलॉजी में 2, नियोनेटोलॉजी में 1, न्यूरोलॉजी में 2, प्लास्टिक सर्जरी में 1, कार्डियक एनेस्थेसिया में 1, ट्रॉमा ऑर्थोपेडिक में 2, ट्रॉमा न्यूरोसर्जरी में 1 और ट्रॉमा एनेस्थिसिया में 2 पद।