भास्कर न्यूज | अमृतसर विजिलेंस टीम ने रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर दलजीत सिंह को 10 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में काबू किया है। अभी वह एनडीपीएस एक्ट के तहत सेंट्रल जेल में पहले से बंद था, जहां से उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर उसकी गिरफ्तारी डाली गई। आरोपी ने एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। विजिलेंस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को जोगा सिंह निवासी गांव कोटली नसीर खां की दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायत के अनुसार, आरोपी रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर ने अपनी तैनाती के दौरान 2017 में थाना अमृतसर छावनी में दर्ज एफआईआर में शिकायतकर्ता के बेटे को निर्दोष साबित करने के बदले 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। इस शिकायत की जांच के दौरान यह साबित हुआ कि आरोपी ने रिश्वत के रूप में 10 हजार रुपए लिए थे। ब्यूरो ने बताया कि इस संबंध में भ्रष्टाचार एक्ट के तहत 28 नवंबर को केस दर्ज किया था। आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।