अमृतसर| सरकारी एलीमेंट्री स्कूल छेहर्टा मेन सेंटर घनूपुर ब्लॉक वेरका में ब्लॉक स्तरीय पहाड़ों की प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक वेरका के विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सरकारी एलीमेंट्री स्कूल मॉडल टाउन की होनहार स्टूडेंट्स सपना मौर्या ने 25 तक पहाड़े सुनाकर ब्लॉक स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिलबाग सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने विजेता स्टूडेंट्स को पुरस्कार देकर उत्साह बढ़ाया। स्कूल प्रमुख और स्टाफ ने सपना को बधाई दी।