डीग जिले की पहाड़ी थाना पुलिस ने ‘ऑपरेशन एंटी-वायरस’ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 4 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो गोल पहाड़ी की तलहटी में बैठकर ठगी कर रहे थे।
आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन और फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में इन मोबाइलों से लगभग 7 लाख रुपए की साइबर ठगी का खुलासा हुआ है। गोल पहाड़ी की तलहटी में बैठकर कर रहे थे ठगी
थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कस्बे की गोल पहाड़ी पर कुछ युवक ऑनलाइन ठगी की गतिविधियों में शामिल हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर चारों युवकों को पकड़ा।
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी भोले-भाले लोगों को ऑनलाइन मदद का झांसा देकर ठगी करते थे। साइबर ठगी में इस्तेमाल की जा रही फर्जी सिमों की सप्लाई मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र से होती है। फर्जी सिमों से करते थे ठगी
थाना प्रभारी ने बताया कि मेवात क्षेत्र में इन सिमों का अवैध व्यापार चल रहा है, जहां एक सिम 1500 से 3000 रुपये में बेची जाती है। पुलिस ने पहले भी फर्जी सिम सप्लायरों को गिरफ्तार कर सैकड़ों सिम कार्ड बरामद किए थे। पुलिस अब इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए आगे की जांच कर रही है।


