भास्कर न्यूज | जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पांच दिनों में ड्रिंक एंड ड्राइव के 11 लोगों के चालान समेत 45 पर कार्रवाई की है। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 180 वाहनों की जांच की और दस्तावेज न होने पर 4 वाहन जब्त कर लिए। अभियान 7 से 11 दिसंबर तक चलाया गया। इसका नेतृत्व एसीपी सेंट्रल और एसीपी मॉडल टाउन की देखरेख में थाना-2 और थाना-6 के तहत वर्कशॉप चौक और बस स्टैंड के पास स्थित सतलुज चौक पर अभियान चलाया गया। इन ऑपरेशनों का नेतृत्व दोनों थानों के एसएचओ द्वारा किया गया। अभियान को ट्रैफिक विंग, इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम (ईआरएस) और फील्ड मीडिया टीम (एफएमटी) द्वारा मिलकर चलाया गया। पुलिस ने शराब की खपत का पता लगाने के लिए मुलाजिमों को ब्रेथ एनालाइजर भी दिए गए। अभियान के तहत नशे में गाड़ी चलाने पर 11, बिना सही नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहनों के 6, बिना हेलमेट वालों के 12, ट्रिपल राइडिंग के 7, बिना वैध लाइसेंस के गाड़ी चलाने वालों के 5 चालान काटे गए। इसके अलावा वाहन के कागजात न होने पर 4 वाहन जब्त किए गए।