कलेक्टोरेट परिसर में कंपोजिट बिल्डिंग के निर्माण का रास्ता पांच साल बाद साफ हो गया है। पीडब्ल्यूडी को काफी जद्दोजहद के बाद एसएसपी कार्यालय शिफ्ट करने की जगह मिल गई है। एसएसपी कार्यालय संभाग आयुक्त कार्यालय में शिफ्ट होगा। क्योंकि पीडब्ल्यूडी ने संभाग आयुक्त कार्यालय के लिए पुराने कार्यालय के पीछे तीन मंजिला नई इमारत बना दी है। अगस्त के अंतिम सप्ताह तक संभाग आयुक्त कार्यालय नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएगी। मार्च 2024 में टेंडर जारी सालभर से काम अटका कंपोजिट बिल्डिंग निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी ने मार्च 2024 में 29 करोड़ का टेंडर जारी किया था। इस दौरान कई कलेक्टर बदल गए, लेकिन अभी तक निर्माण शुरू नहीं हो पाया। एसएसपी कार्यालय को शिफ्ट करने कलेक्टर कार्यालय में पहला पत्र 20 मई, दूसरा 4 जुलाई, तीसरा 30 अगस्त और चौथा 26 नवंबर 2024 को जारी किया है। जानिए, कहां बनेगी नई कंपोजिट बिल्डिंग नई कंपोजिट बिल्डिंग के लिए एसपी दफ्तर, कैंटीन और कृषि विभाग समेत तीन अन्य विभागों के दफ्तरों को तोड़ा जाएगा। इसी जमीन पर नया भवन बनेगा जो पांच मंजिला होगा। इसमें करीब 54 विभाग एक साथ काम कर सकेंगे। कंपोजिट बिल्डिंग का निर्माण पूरा होने के बाद बाहर चल रहे ज्यादातर विभागों को इसमें शिफ्ट कर दिया जाएगा।