पाकिस्तान का झूठा दावा- भारत के 5 फाइटर जेट गिराए:फर्जी वीडियो शेयर करने पर ग्लोबल टाइम्स को फटकार; वायरल एडवाइजरी फेक निकली

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और चीन ने सोशल मीडिया पर झूठ फैलाना शुरू कर दिया है। अब एक-एक करके ये सभी झूठ पकड़े जा रहे हैं। सबसे पहले पाकिस्तानी मीडिया ने भारत के ब्रिगेड हेडक्वार्टर को ध्वस्त करने का दावा किया। इसके बाद भारत के 3 राफेल, 1 मिग और 1 सुखोई विमान मार गिराने की फर्जी खबर चलाई। यह दावा करते हुए पाकिस्तानी मीडिया ने सालों पुरानी फोटोज और वीडियो शेयर किया। वहीं चीनी मीडिया प्लेटफॉर्म ग्लोबल टाइम्स ने भी वायरल फर्जी वीडियो के जरिए भारत के विमान गिराए जाने की खबर पब्लिश की। इस पर चीन में स्थित भारतीय दूतावास ने ग्लोबल टाइम्स को फटकार लगाई। आइए एक-एक करके जानते हैं, सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी वीडियो का फैक्ट चेक … पहला दावा- पाकिस्तान ने भारत का 3 राफेल विमान गिराया एयर स्ट्राइक के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स ने 9 महीने पुराना एक वीडियो शेयर किया। इसके जरिए दावा किया जा रहा कि पाकिस्तान ने भारत का 3 राफेल गिरा दिया। हालांकि सच्चाई ये है कि जिस वीडियो को शेयर किया जा रहा है, वह 3 दिसंबर 2024 का है। जब राजस्थान में इंडियन एयरफोर्स का मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। रिवर्स इमेज सर्च में यह दावा पूरी तरह फेक साबित हुआ। दूसरा दावा- 1 मिग और 1 सुखोई विमान गिराए गए सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर करके दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भटिंडा और अखनूर में 1 मिग और 1 सुखोई विमान गिरा दिए, लेकिन शेयर किया जा रहा सिर्फ एक वीडियो 21 मई 2021 का निकला। 4 साल पहले पंजाब के मोगा जिले में मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें एक पायलट की मौत भी हो गई थी। इसी वीडियो को अब एयर स्ट्राइक के बाद का बताया जा रहा है। फैक्ट चेक में ये वीडियो फर्जी निकला। तीसरा दावा- इंडियन ब्रिगेड हेडक्वार्टर तबाह किया भारत के हमले के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तानी मीडिया ने इंडियन ब्रिगेड हेडक्वार्टर को तबाह करने का दावा करना शुरू किया। इसके बाद से वीडियो को लगातार पाकिस्तान समर्थित यूजर्स ने सोशल मीडिया पर रि-पोस्ट किया, लेकिन PIB के फैक्ट चेक में वीडियो फर्जी निकला। चौथा दावा- चीनी मीडिया ने भारत के फाइटर जेट गिराने का दावा किया
भारत ने बुधवार को चीनी मीडिया प्लेटफॉर्म ग्लोबल टाइम्स को ऑपरेशन सिंदूर की कवरेज को लेकर फटकार लगाई। दरअसल ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि पाकिस्तान एयरफोर्स (PAF) ने भारत का एक और फाइटर जेट मार गिराया है। रिपोर्ट में यह दावा ‘पाकिस्तानी सेना के सूत्रों के हवाले से किया गया है। इस पर बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने जवाब दिया। भारत ने कहा कि इस तरह की झूठी जानकारी फैलाने से पहले तथ्यों की जांच करें और सोर्स की पड़ताल करें। शेयर किया जा रहे वीडियो को PIB ने फैक्ट चेक में फर्जी बताया। सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी एडवाइजरी
एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी है। इसमें भारत-पाक तनाव के बीच लोगों को सेफ्टी और तैयारी रखने की गाइडलाइन दी गई है, लेकिन PIB की जांच में एडवाइजरी को फर्जी बताया गया है। पाक रक्षा मंत्री बोले- भारत के 5 फाइटर जेट्स गिराए
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ब्लूमबर्ग से बातचीत में भारत के 5 फाइटर जेट्स को गिराने का दावा किया है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ भारतीय सैनिकों को हिरासत में लेने का भी दावा किया है। हालांकि इन दावों के पीछे अब तक कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आए हैं। 9 ठिकानों पर हमला हुआ, 4 पाकिस्तान और 5 PoK में
​​न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय सेना ने जिन 9 ठिकानों पर हमला किया, उनमें 4 पाकिस्तान में और 5 पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में हैं। पाकिस्तान में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट पर हवाई हमला किया गया। ———————— भारत के एयर स्ट्राइक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… ऑपरेशन सिंदूर- भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की; 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 30 मौतें; जैश-लश्कर के हेडक्वार्टर तबाह ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ कुछ नहीं कर पाएगा पाकिस्तान; भारत ने आतंकी ठिकाने तबाह किए, पाकिस्तानी जवाब देंगे वहां टेरर लॉन्च पैड क्यों ऑपरेशन सिंदूर- राफेल में लगी खास SCALP मिसाइल से स्ट्राइक:560 किमी दूर जमीन के नीचे छिपे ठिकानों को भी उड़ा सकती है ऑपरेशन सिंदूर- जंग हुई तो सिर्फ 7 दिन टिकेगा पाकिस्तान:भारतीय सेना 3 गुना ताकतवर और दोगुने सैनिक, 88% गोला-बारूद स्वदेशी

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *