पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के महारो गांव में स्थित एक बंद पड़े पत्थर खदान में बुधवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ पाया गया। पानी से भरे इस खदान में शव को सबसे पहले गांव के कुछ लोगों ने देखा, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और तुरंत इसकी सूचना हिरणपुर थाना को दी गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, एसआई सूरज राम, एएसआई हरेराम यादव और दिलीप मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर अपने कब्जे में ले लिया। शव से आ रही थी तेज दुर्गंध शव से तेज दुर्गंध आ रही थी, जिससे यह आशंका लगाया जा रहा है कि शव कई दिनों पुराना हो सकता है। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से शव की पहचान करवाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी मृतक को पहचानने से इनकार कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस खदान में शव मिला है, वह कई वर्षों से बंद पड़ी है। यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे असामाजिक तत्वों की आवाजाही बनी रहती है। कुछ लोगों ने यह भी आशंका जताई कि व्यक्ति की हत्या करके शव को छिपाने के इरादे से खदान में फेंका गया होगा। पुलिस को हत्या की आशंका थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव पूरी तरह सड़ चुका है और प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का हो सकता है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों से भी जानकारी मांगी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में कई ऐसे पत्थर खदान हैं जो वर्षों से बंद हैं, लेकिन उनमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण इस तरह की घटनाओं की आशंका बनी रहती है। फिलहाल पुलिस शव की पहचान और मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।