पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत सिमलौंग ओपी क्षेत्र के बड़ाघघरी गांव में बुधवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना घट गई। तेज बारिश के दौरान अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 19 वर्षीय युवक चंदन मड़ैया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय निर्मल मड़ैया गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। खेत की ओर शौच के लिए गए थे दोनों युवक घटना सुबह उस वक्त हुई जब चंदन और निर्मल मड़ैया खेत की ओर शौच के लिए निकले थे। इसी दौरान चंदन अपने मोबाइल पर कुछ देख रहा था। तभी आसमान में तेज चमक के साथ बिजली गिरी, जो सीधे चंदन के मोबाइल पर आ गिरी। मोबाइल तेज धमाके के साथ ब्लास्ट कर गया और चंदन बुरी तरह झुलस कर वहीं गिर पड़ा। पास में मौजूद निर्मल भी बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव वालों ने पहुंचाया अस्पताल, चंदन को किया गया मृत घोषित घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों युवकों को तत्काल लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल निर्मल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने की जांच, गांव में पसरा मातम घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद सिमलौंग ओपी से टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि यह हादसा चंदन के मोबाइल पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुआ है।