पाकुड़ में जाली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश:तीन आरोपी गिरफ्तार, 7100 रुपए के नकली नोट और प्रिंटर बरामद

पाकुड़ में पुलिस ने जाली नोट छापने और खपाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 7100 रुपए के जाली नोट, प्रिंटर, सादा पेपर और अन्य उपकरण बरामद किए गए। साथ ही दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल भी जब्त किए गए। एसपी निधि द्विवेदी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकुड़िया थाना क्षेत्र से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सन्नी सुप्रभात, पप्पू कुमार और एम साहा शामिल थे। बादशाह खान की पत्नी भी इस गिरोह की सदस्य थी गिरफ्तार आरोपियों में पाकुड़िया थाना के राज पोखर निवासी बादशाह खान, गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के धमनी निवासी दीपक पंडित और चमकलाल पंडित शामिल हैं। बादशाह खान की पत्नी भी इस गिरोह की सदस्य थी। उसे 29 जून को जाली नोट खपाने के दौरान गिरफ्तार किया गया था। उस पर नगर थाने में मामला दर्ज है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *