भारतीय जनता पार्टी ने पाकुड़ जिले में जनाक्रोश प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रेलवे मैदान से जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने बिजली, पानी, स्वास्थ्य और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग की। जुलूस गांधी चौक, हिरण चौक, बिरसा चौक, इंदिरा चौक और रविंद्र चौक होते हुए पाकुड़ प्रखंड कार्यालय पहुंचा। मैया सम्मान योजना को लेकर भी सरकार पर आरोप लगाए जिला अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है। उन्होंने सरकारी योजनाओं में अनियमितताओं का मुद्दा भी उठाया। मैया सम्मान योजना को लेकर भी सरकार पर आरोप लगाए। कार्यक्रम में प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साहा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा, पूर्व प्रदेश मंत्री शर्मिला रजक, सबरी पाल धर्मेंद्र त्रिवेदी, जिला मंत्री रूपेश भगत, पवन भगत, रतन भगत,गोपी दुबे, मनोरंजन सरकार, सोहन मंडल, हिसाबी राय, सुशील शाह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. यह प्रदर्शन प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में आयोजित किया गया। कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार, अपराध और बुनियादी सुविधाओं की कमी के खिलाफ आवाज उठाई।