पाटन| शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन और प्रिज्म कॉलेज उतई के संयुक्त तत्वावधान में कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम के प्रथम चरण आयोजन पाटन में किया गया। कैरियर काउंसलिंग इकाई के संयोजक प्रवीण जैन और कॉमर्स के विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव शर्मा के निर्देशन में स्नातक एवं स्नाकोत्तर के 95 विद्यार्थी शामिल हुए। प्राचार्य डॉ. नंदा गुरवारा ने कहा कि ये छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर है।


