पात्र हितग्राही को दिलाएं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ- कलेक्टर
अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से सर्वे कार्य किया जा रहा है। संबंधित अधिकारी सर्वे का कार्य गंभीरतापूर्वक करते हुए पात्र हितग्राही को ही योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। साथ ही ग्रामीणों के अन्य समस्याओं को भी चिन्हित कर उन समस्याओं का निराकरण करें। जनसुनवाई में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमांकन, नामांकन, बंटवारा सहित अन्य राजस्व संबंधित आवेदन लोक सेवा केंद्र के माध्यम से ही प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि लोगों को लोक सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन देने हेतु समझाइश भी दी जाए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविर के प्राप्त आवेदनों के संबंध में भी चर्चा करते हुए आवंटित पंचायत के नोडल अधिकारी से ग्राम पंचायत का भ्रमण करने तथा प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज कराकर निराकरण कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आगामी 26 दिसंबर 2024 को शिविर आयोजन की तैयारी से संबंधित आवश्यक दिशानिर्देश नोडल अधिकारी को दिए।