पानी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग:जाम लगाकर किया धरना-प्रदर्शन; मांगें नहीं मानने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी

श्रीगंगानगर में आज होमलैंड सिटी लोगों ने पानी की भारी किल्लत के चलते सूरतगढ़ रोड पर जमकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर धरना दे दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे दो साल से पेयजल संकट झेल रहे हैं। कई बार जलदाय विभाग को ज्ञापन दे चुके हैं। अधिकारियों से मिलकर समस्या बताई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। होमलैंड सिटी प्रथम में पानी की नियमित आपूर्ति पूरी तरह बंद हो चुकी है, नाथ वाली 2 एमएल से होमलैंड सिटी तक की पाइपलाइन में कई अवैध कनेक्शन जोड़ दिए गए हैं। ड्रीम लैंड और अरावली होम्स जैसी कॉलोनियों में दो-दो इंच की पाइपलाइनें अवैध रूप से लगाई गई हैं। इससे होमलैंड सिटी में पानी पहुंचना बंद हो गया है। लोगों ने बलवीर मीह पर आरोप लगाया कि उसने चैंबर और वाल्व लगाकर सड़क के दूसरी ओर दो नई पाइपलाइनें निकाल दी हैं। इससे पानी का दबाव पूरी तरह खत्म हो गया है। पिछले एक साल में कई बार मुख्य पाइपलाइन से छेड़छाड़ की गई है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मांग की कि अवैध कनेक्शन तुरंत हटाए जाएं और नियमित जल आपूर्ति शुरू की जाए। चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। पानी की सप्लाई बंद होने से लोग महंगे दामों में टैंकरों पर निर्भर हो गए हैं। इससे आर्थिक बोझ बढ़ा है। कई बार टैंकर भी समय पर नहीं पहुंचते। महिलाओं और बुजुर्गों को खास परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला प्रशासन और जलदाय विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा था। कहा कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे और जलदाय विभाग का घेराव करेंगे। धरने में प्रेमचंद टाक, विजय कुमार, कुलदीप सोनी, सुभाष राम, हरविंदर, साहब राम, नरेंद्र कुमार शर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *