आवासन मंडल उदयपुर द्वारा पानेरियों की मादड़ी में सप्ताहभर पहले अतिक्रमण हटाने के बावजूद प्रस्तावित 100 फीट रोड बनाने की राह फिर मुश्किल हो गई। इससे आवासीय योजनाओं का काम भी रुक गया है। दरअसल, यहां से एक खातेदार द्वारा किया अतिक्रमण विभाग ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था लेकिन दूसरा खातेदार विभाग की इस कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट से स्टे ले आया। ऐसे में फिलहाल रोड बनाने के साथ वहां प्रस्तावित आवासीय योजनाएं भी अटक गई हैं। उप आवासन आयुक्त कालूराम ने बताया कि खातेदारों को नियमानुसार पट्टे दिए जा चुके हैं। लेकिन, कुछ खातेदार इससे सहमत नहीं है। उन्होंने पहले भी कोर्ट स्टे लगाए लेकिन वे खारिज हो चुके थे। ऐसे में जल्द ही कोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद है। जिसके बाद जल्द रोड तैयार किया जाएगा और आवासीय योजनाएं विकसित की जाएंगी। 600 फ्लैट्स और करीब 80 मकान की योजना 10 साल से लंबित
पानेरियों की मादड़ी में अतिक्रमण होने के कारण यहां विभाग अपनी योजनाओं को मूर्त रूप नहीं दे पा रहा। वर्ष 2013 में यहां 600 फ्लैट्स की लॉटरी निकाली थी। इसके अलावा करीब 80 मकान बनाने हैं लेकिन अतिक्रमण के कारण ये काम अटका हुआ है। जिन लोगों को फ्लैट्स और मकान आवंटित हुए थे, वे इंतजार में बार-बार विभाग के चक्कर काट रहे हैं। आवासन मंडल ने इससे पहले खातेदरों से कई बार समझाइश की और नोटिस भी दिए। यहां तक की तीन बार अतिक्रमण हटाने का भी प्रयास किया लेकिन लोगों ने खुद हटाने का समय मांग लिया। इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।