पान मसाला-सिगरेट जैसे प्रोडक्ट्स पर नया टैक्स लगेगा:वित्त मंत्री बोलीं- इस फंड का इस्तेमाल नेशनल सिक्योरिटी में होगा, ताकि कारगिल जैसे हालात में बजट कम ना हो

लोकसभा में शुक्रवार को हेल्थ सिक्योरिटी से नैशनल सिक्योरिटी सेस बिल पास हो गया। इस बिल के पास होने के बाद पान मसाला जैसी चीजें महंगी हो जाएंगी। बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष के सवालों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इससे मिले फंड का इस्तेमाल नेशनल सिक्योरिटी के लिए किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कारगिल लड़ाई तैयारी की कमी की वजह से हुई। आर्मी जनरलों ने बताया था कि 1990 के दशक की शुरुआत से बजट की कमी की वजह से, आर्मी के पास सिर्फ़ 70-80% ऑथराइज़्ड हथियार, गोला-बारूद और इक्विपमेंट थे। हम नहीं चाहते कि भारत में वह स्टेज फिर कभी वापस आए। संसद में गुरुवार को हेल्थ सिक्योरिटी से नैशनल सिक्योरिटी सेस बिल पेश किया गया था। इस बिल का मकसद पान मसाला के उत्पादन पर सेस लगाकर स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए धन जुटाना है। वित्त मंत्री ने बिल पेश करते हुए कहा कि सेस किसी भी आवश्यक वस्तु पर नहीं, बल्कि स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाली हानिकारक वस्तुओं पर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा विधेयक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आम नागरिकों पर बोझ डाले बिना राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जरूरी चीजों के लिए फंड मिले। वित्त मंत्री ने कहा कि इस बिल से प्राप्त राजस्व को विशिष्ट स्वास्थ्य योजनाओं के लिए राज्यों के साथ साझा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत जीएसटी के अलावा पान मसाला इकाइयों पर स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर भी लगाया जाएगा। हनुमान बेनीवाल बोले- सेलेब्रिटी विज्ञापन कर रहे हैं, उनपर रोक लगाएं हनुमान बेनीवाल सहित अन्य विपक्षी सांसदों ने इसका विरोध किया और इसे वापस लेने की मांग की। बेनीवाल ने सरकार से पूछा कि आप पान मसाला महंगा करने जा रहे हैं, गुटखा और पान मसाले का सेलेब्रिटी विज्ञापन कर रहे हैं। इसके खिलाफ सरकार क्या कर रही है। कांग्रेस के सांसद शशिकांत सेंथिल ने कहा कि इसे समझना मुश्किल है। ऐसे क्लॉज PMLA में देखने को मिले थे। हमें मॉडर्न वॉरफेयर के लिए रिसोर्सेस की जरूरत- निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने इसपर कहा कि मैं इसकी इम्पॉर्टेंस पर नहीं जाउंगी लेकिन देश की सुरक्षा की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमें रिसोर्सेस की जरूरत है। लाल किले से पीएम ने मिशन सुदर्शन चक्र की जानकारी दी थी। ऑपरेशन सिंदूर के समय तीनों सेनाओं ने शानदार काम किया जिसमें टेक्निकल इंस्ट्रूमेंट्स की जरूरत पड़ी। यही मॉडर्न वॉरफेयर है और इसी के लिए हमें सेस लगाने की जरूरत है। ये पूरा फंड देश के लोगों की सुरक्षा में ही खर्च होगा। हम ये सेस केवल डीमेरिट गुड्स पर ही लगा रहे हैं। हमने इनकम टैक्स और जीएसटी में छूट को बढ़ाया- वित्त मंत्री वित्त मंत्री ने प्रोडक्ट महंगे करने को लेकर कहा कि हमारी सरकार ने इनकम टैक्स में छूट दी। जीएसटी काउंसिल का भी धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने हमारी सिफारिशों का माना। हमारी सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि ऐसे प्रोडक्ट्स सस्ते न हों। उन्होंने कहा कि एक वित्त मंत्री के रूप में उनका दायित्व धन जुटाना है, यह बात उन्होंने कुछ सदस्यों द्वारा यह पूछे जाने पर कही कि रक्षा बजट के लिए पान मसाले पर कर क्यों लगाया जाए। —————- संसद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… DMK सांसद ने हाईकोर्ट जज को ‘RSS जज’ कहा:संसद में हंगामा, किरेन रिजिजू बोले- न्यायपालिका को बदनाम करने की आपकी हिम्मत कैसे हुई संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में शुक्रवार को तमिलनाडु से DMK सांसद टीआर बालू और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बीच तीखी बहस हुई। DMK सांसद ने एक मुद्दे पर बोलते हुए एक हाईकोर्ट के जज को ‘RSS जज’ कह दिया। किरेन रिजिजू ने इस पर तुरंत आपत्ति जताई। पूरी खबर पढ़ें… वित्तमंत्री ने हिंदी में बोला, TMC सांसद ने आपत्ति जताई:कहा- मैं बंगाली, कैसे समझूंगा; निर्मला का जवाब- मैं हिंदी या तमिल बोलूं, आपको दिक्कत क्या शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के हिंदी बोलने पर विवाद हुआ। वित्तमंत्री ‘हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल’ के बारे में बात कर रहीं थीं। उन्होंने बिल के फायदे हिंदी में बताए। इस बीच भाषण को टोकते हुए TMC सांसद सौगत रॉय उठे और आपत्ति जताई। उन्होंने स्पीकर जगदंबिका पाल की तरफ इशारा करके कहा कि, निर्मला जी ने हिंदी में बात की। मैं उनकी बात समझ नहीं पाया क्योंकि हम बंगाली हैं। पूरी खबर पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *