पाबला ने नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन का पदभार संभाला, निकाय मंत्री रहे मौजूद

भास्कर न्यूज | होशियारपुर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन गुरबिंदर सिंह पाबला ने वीरवार को स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह की उपस्थिति में अपना पद संभाला। यहां विधायक ब्रह्म शंकर जिंपा, जसवीर सिंह राजा गिल, करमवीर सिंह घुम्मण भी मौजूद थे। चेयरमैन पाबला ने कहा कि लोगों के काम सुगमता और समयबद्ध तरीके से किए जाएंगे। पाबला को बधाई देते हुए मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य के हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करने के लिए तीन वर्षों से लगातार प्रयास जारी हैं। विभाग द्वारा सीवरेज और जल आपूर्ति की व्यवस्था को और सुचारू करते हुए मौजूदा 2142 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में 492.15 एमएलडी की वृद्धि करते हुए कुल क्षमता 2634.15 कर दी गई है। सीवरेज की सफाई के लिए 39.55 करोड़ रुपए की लागत से 730 मशीनें खरीदी जा रही हैं। डॉ. रवजोत सिंह ने बताया कि राज्य में करीब 650 करोड़ रुपए की लागत से 607 एमएलडी क्षमता वाले 52 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माणाधीन हैं, जो अगले डेढ़ साल में पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि होशियारपुर नगर निगम के लिए भी जल्द ही नए प्रोजेक्ट लाए जा रहे हैं। इस मौके पर बैकफिंको के चेयरमैन संदीप सैनी, जिला योजना कमेटी की चेयरपर्सन करमजीत कौर, वाइस चेयरमैन हरमिंदर सिंह बखशी, गौ सेवा आयोग के सदस्य जसपाल सिंह चेची, पीए प्रदीप सैनी, सरपंच परविंदर सिंह, सरपंच हरदीप सिंह, रमेश डडवाल, अमनदीप सिंह, इश्मीत सिंह पाबला, अनीश कुमार, केवल कृशन साबी मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *