अमृतसर | कोर्ट रोड स्थित सेंट पाल चर्च में 13 अप्रैल को पाम संडे पर पीस यात्रा का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10 बजे से लेकर बाद दोपहर तक निकाले जाने वाली पीस यात्रा में जिले समेत कई गावों के मसीह भाईचारे के लोग शामिल होंगे। चर्च से शुरु होकर पीस यात्रा कोर्ट रोड, क्वीन रोड, कूपर रोड, भंडारी ब्रिज, रेलवे स्टेशन, ग्रैंड होटल रोड से होते वापस चर्च में समाप्त होगी। इसमें मसीह भाईचारे के लोग दोपहिया, चौपहिया समेत पैदल भी चलेंगे।