भास्कर न्यूज| जगदीशपुर परंपराओं और एकता की मिसाल झगरेंडीह गोंटिया परिवार ने नुआखाई पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस आयोजन में करीब 150 सदस्य एक साथ शामिल हुए। सभी ने समरसता और एकता का परिचय दिया। नए अन्न से बने पकवानों को प्रसाद के रूप में सभी ने ग्रहण किया। लगातार चौथे साल जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान के नेतृत्व में आयोजित इस पर्व में सभी ने मिलकर सामूहिक भोज किया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने परंपरा के अनुरूप एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और पारिवारिक एकजुटता का परिचय दिया। नवा खाई पर्व की विशेष परंपरा के अनुसार, इस दिन परिवार में जुड़े नए सदस्यों का स्वागत व सम्मान किया गया। विवाह के बाद परिवार से जुड़ी नववधुओं और नवजात शिशुओं को परिवार की परंपरा और संस्कृति से जोड़ने का संदेश दिया गया। आयोजन के दौरान बड़ों ने सभी को आशीर्वाद दिया और छोटे-बड़ों से आशीर्वाद प्राप्त कर परंपरा का निर्वहन किया। इस अवसर पर परिवार के मुखिया एवं प्रमुख सदस्यों ने बताया कि – गोंटिया परिवार की यह परंपरा सिर्फ त्योहार मनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सभी को जोड़ने, अपनापन बढ़ाने और अगली पीढ़ी को संस्कार देने का माध्यम है। नुआखाई पर्व में सभी ने आपस में मेलजोल के साथ व्यस्ततम दिनचर्या से समय निकाल साथ में सुख-दुख बांटा और भोजन का आनंद लिया। सामूहिक भोज से बढ़ा अपनापन इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एकजुट होकर सामूहिक भोज का आनंद लिया। इस दौरान हंसी-खुशी का माहौल रहा और परिवार के बीच सामाजिक एकता, पारिवारिक प्रेम और आपसी सहयोग का अद्भुत संदेश देखने को मिला। सभी आपसी प्रेम और सौहार्द की भावना प्रकट हुई। सभी ने हर साल इसी तरह साथ में पर्व में शामिल होने की बात कही।


