पारिवारिक तनाव के बाद फांसी लगाने पेड़ पर चढ़ा युवक:घर वाले समझाते रहे नहीं माना; डायल 112 के जवान ने उतारा नीचे

रायगढ़ जिले में एक युवक पारिवारिक तनाव से तंग आकर फांसी लगाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। ग्राम सारसमाल में मंगलवार शाम साढ़े 7 बजे रामकुमार सिदार (30) को नीचे उतरने के लिए परिवार वाले समझाते रहे लेकिन वह नहीं माना। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है। इस घटना की सूचना राजधानी रायपुर के कमांड कंट्रोल तक आ पहुंची जिसके बाद स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई। डायल 112 की राइनो टीम मौके पर पहुंची। आरक्षक डेहरू राम उरांव ने बिना अपनी जान की परवाह किए सीधे पेड़ पर चढ़े और उसे नीचे उतारा। पेड़ पर चढ़ गया पुलिस जवान घटना की जानकारी मिलते ही थाने के एसआई, आरक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे। आरक्षक डेहरू राम ने पेड़ पर चढ़कर उसे समझाया और फांसी लगाने से मना किया। इससे पहले गांव के अन्य ग्रामीण भी उसे उतारने के लिए पेड़ पर चढ़े, लेकिन वह नहीं मान रहा था। करीब 1 घंटे के बाद उसे किसी तरह फांसी के फंदे से निकालकर किसी तरह पेड़ से सुरक्षित नीचे उतारा गया। पारिवारिक कारणों से तनाव में था पुलिस ने रामकुमार से जब पूछताछ कि तो उसने बताया कि वह पारिवारिक कारणों से तनाव में था और इसी वजह से आत्महत्या करने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। पुलिस की टीम ने उसे काफी समझाइश दी और घर पहुंचाया।​​​​​​ सुरक्षित नीचे उतारा गया पुसौर थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तत्काल डायल 112 व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीण भी उसे पेड़ से उतरने के लिए समझाइश दे रहे थे। करीब 1 घंटे में किसी तरह से उसे पेड़ से नीचे उतारा गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *