पार्किंग के झगड़े में धक्का लगने से व्यक्ति गिरा, मौत

भास्कर न्यूज | अमृतसर पिकअप गाड़ी चालक ने ऑटो रिक्शा चालक के साथ हुए झगड़े की रंजिश में घर जाकर चालक के पिता को धक्का मार गिराया। जिस कारण घायल पिता की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना 6 दिसंबर दोपहर 3 बजे की है। घटना के दौरान आरोपियों ने ईंट-पत्थरों से हमला करते हुए गोलियां भी चलाई थी। हमलावरों की पहचान मेन आरोपी गोल्डी, उसके पिता सतनाम सिंह, जगरूप सिंह, जरमन सिंह, हरमन सिंह, मनप्रीत सिंह, गजण सिंह निवासी पती सते की वरपाल के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में जोरावर सिंह निवासी हरगोबिंद कॉलोनी ने बताया कि वह ऑटो रिक्शा चलाता है। 6 दिसंबर दोपहर 2.30 बजे आरोपी गोल्डी अपनी पिकअप गाड़ी पर सवार होकर आया और गाड़ी लगाने को लेकर बहस करने लगा। उसके बाद उसने गालियां देते हुए हाथापाई की। वह अपने घर आ गया। आरोपी गोल्डी अपने पिता और 5 लोगों को साथ में लेकर घर आया और उसके पिता उस वक्त घर के बाहर बैठे थे। आरोपियों ने पिता को धमकी देते हुए धक्का मारा, जिससे पिता गिर गए। जब वह घर से बाहर आया तो आरोपी ईंट-पत्थरों से हमला करते हुए गोलियां चला रहे थे। घायल पिता को अस्पताल लेकर गए तो डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *