पार्किंग में स्टंटबाजी से उड़ती धूल, दुुकानदार परेशान, लोगों ने सुबह-शाम सैर करनी छोड़ी

लुधियाना| दुगरी क्षेत्र के अधीन आते ड्रमवाला चौक पर गत शनिवार को तेज रफ्तार कार की वजह से हुए हादसे में शाम को ट्यूशन से लौट रहा एक छात्र जख्मी हो गया। घटना के 3 दिन बाद भी पुलिस शिकायत का ही इंतजार का रही है। मामले में एसएचओ नरपिंदर सिंह ने बताया कि उस घटना के बाद पुलिस की टीम घायल छात्र से मिलने अस्पताल पहुंची। लेकिन बच्चा अभी बयान देने की हालत में नहीं है। इस वजह से कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई है, इसके साथ ही घटना के वक्त गाड़ियों को कौन चला रहा था। इसकी अभी कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं आई है, इसलिए अभी ये नहीं कहा जा सकता की गाड़ियों नाबालिग चला रहे थे या कोई बालिग व्यक्ति। घायल बच्चे के ठीक होने पर बयान दर्ज होने के बाद बनती कार्रवाई होगी। बता दें कि घटनास्थल की सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, क्रूज कार में एक लकड़ा बैठा था। जबकि एमियो कार में एक लड़की बैठी थी। दोनों ही नाबालिग बताए जा रहे हैं। पुलिस को कई बार की शिकायत, फिर भी नहीं की कार्रवाई इस हादसे में घायल छात्र जपजीत सिंह (15) पुत्र रविंदर सिंह वासी संत एन्क्लेव की हालत स्थिर नहीं है। उसका उपचार डीएमसी में चल रहा है। घायल के पिता रविंदर सिंह ने बताया कि हादसे में अंदर से लीवर फट गया है। इसके साथ ही कमर की हड्डियां टूट गई हैं, जिसके इलाज के लिए प्लेट्स लगाई जाएंगी। घटना के बाद से उनका बेटा बेहोश है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *