लुधियाना| एनजीटी ने पार्क में लाइब्रेरी, बीआरएस नगर में लोधी क्लब और कॉन्वेंट स्कूल द्वारा ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण के मामले में पार्क को मूल आकार में बहाल करने के पहले के आदेशों का पालन करने और एक महीने में अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में दो जुलाई को सुनवाई होनी है। इंजीनियर्स कौंसिल द्वारा ढोलेवाल चौक पर पब्लिक पार्क में एमसीएल द्वारा एक लाइब्रेरी का निर्माण, बीआरएस नगर में लोधी क्लब और कॉन्वेंट स्कूल द्वारा ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण को लेकर एनजीटी में याचिका दायर की गई है। सदस्य कपिल अरोड़ा ने बताया कि एनजीटी ने पार्क के पुनर्निर्माण के लिए निर्देश जारी किए थे। निगम ने पहले के जवाबों में ट्रिब्यूनल को बताया था कि पार्क का क्षेत्रफल 1142 वर्ग गज है, जबकि हमारा दावा 350 वर्ग गज का है, लेकिन एनजीटी द्वारा नियुक्त स्थानीय आयुक्त को सौंपे गए दस्तावेजों में एमसीएल ने पार्क को 2255 वर्ग गज का होने का दावा किया, ताकि इमारत को ध्वस्त होने से बचाने के लिए कंक्रीटीकरण को 7.50% दिखाया जा सके। कोर्ट कमिश्नर की रिपोर्ट कोर्ट कमिश्नर ने रिपोर्ट में बताया कि पार्क का क्षेत्रफल 350 वर्ग गज है तथा लगभग 50% कंक्रीटीकरण हो चुका है। इसके अलावा, एमसीएल इस भवन को एमसीएल का पुस्तकालय होने का दावा कर रहा है, लेकिन एमसीएल की लाइब्रेरी शाखा से आरटीआई अधिनियम के तहत प्राप्त जवाब के अनुसार, यह स्पष्ट हो गया है कि विवादित भवन एमसीएल का पुस्तकालय नहीं है। अरोड़ा ने बताया कि ओल्ड जीटी रोड के किनारे ग्रीनबेल्ट का 50 प्रतिशत हिस्सा कंक्रीट से बना दिया गया है और इसका उपयोग कमर्शियल शॉप्स, मुख्य रूप से कार शोरूम और वाहन मरम्मत की दुकानों द्वारा पार्किंग के लिए किया जा रहा है।