मनेंद्रगढ़| झगराखंड थानांतर्गत छिंदी दफाई निवासी वृद्धा शांति बाई पति स्व. महेत्तर ने पुलिस थाना झगराखंड में उसके कब्जे की भूमि पर पार्षद द्वारा जबर्दस्ती कब्जा किए जाने की नामजद शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। महिला ने थाना प्रभारी के नाम अपनी लिखित शिकायत में कहा कि वह कच्चा मकान बनाकर लगभग 40 वर्षों से अपने परिवार के साथ निवासरत है। घर के बगल में आवेदिका की पुरानी बाड़ी है जिस पर पार्षद विनोद श्रीवास द्वारा जबरिया कब्जा किया जा रहा है। मना करने पर आरोपी के द्वारा वाद-विवाद किया जाता है। महिला ने कहा कि आरोपी जबर्दस्ती उक्त भूमि पर ईंट गिरवा कर निर्माण करना चाहता है।


