पाली में खेलते समय झुलसा 10 साल का लड़का:दो भाई कचरे में आग लगा रहे थे, आग कपड़ों तक पहुंचने से मासूम झुलसा

पाली में खेलते समय एक 10 साल का मासूम आग से बुरी तरह झुलस गया। इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। हादसे में मासूम के सीने, पेट का काफी हिस्सा जल गया। जिसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार पाली शहर के निकट स्थित गुंदोज गांव में बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे 10 साल का सुरेंद्र अपने बड़े भाई देवेंद्र (11) पुत्र हरीराम के साथ घर में कागज का कचरा एकत्रित कर उसे माचिस से आग लगा रहे थे। इस दौरान अचानक आग की लपटे निकट बैठे सुरेंद्र के शर्ट तक पहुंच गई। जिससे वह झलने गल। उसके चिल्लाने की आवाज सूनकर घर में काम कर रही उसकी मां और दादी दौड़कर मौके पर गए और आग बुझाकर इलाज के लिए देर रात को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स की देखरेख में उसका उपचार शुरू किया गया। घटना को लेकर झुलसे सुरेंद्र के पिता हरीराम ने बताया कि घटना के वक्त उसकी पत्नी और मां काम-काज में व्यस्त थी। उन्होंने समझा की दोनों भाई खेल रहे है। लेकिन माचिस की तीली से कागज के कचरे में आग लगाने के दौरान आग सुरेंद्र के कपड़ों तक पहुंच गई। जिससे वह झुलसा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *