पाली में नहर में एक 22 साल की महिला की बॉडी मिली। जिसे बाहर निकलवा कर पुलिस ने तखतगढ़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। शिनाख्त होने पर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी।
तखतगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल पदमाराम ने बताया कि तखतगढ़ थाना क्षेत्र के राजपुरा के निकट गोगरा नहर में गुरुवार को महिला की बॉडी पड़ी होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका की बॉडी निकलवार कर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई। मृतका की शिनाख्त सिरोही जिले के बड़गांव (शिवगंज) निवासी 22 साल की मनीषा पत्नी गणेशराम के रूप में हुई। इस पर उनके परिजनों को सूचना दी। जिन्होंने शिनाख्त की। उन्होंने बताया कि मृतका 7 दिसम्बर को बिना बताए घर से निकल गई थी। जिसकी गुमशुदगी शिवगंज थाने में दर्ज करवाई थी। संभवत नहर में गिरने से महिला की मौत हो गई। परिजनों ने किसी तरह की आशंका नहीं जताई।


