नगर निगम पाली अब शहर में कचरा एकत्र करने वाले सभी वार्डों के ऑटो टीपर के माध्यम से स्वच्छता के लिए जागरूक किया जाएगा। जिसमें आमजन द्वारा कचरे को ऑटो टीपर में ही डाले जाने के लिए आग्रह किया गया है। साथ ही अब नाला-नाली में कचरा डालने पर एक हजार जुर्मान नगर निगम की ओर से वसूलने की कार्रवाई भी की जाएगी।
शहर के सभी ऑटो टीपर निर्धारित समय पर कचरा संग्रहण करते है लेकिन कुछ लोगों द्वारा आटो टीपर के निकल जाने के बाद कचरा प्लास्टिक आदि नगर निगम के नालों में डाल दिया जाता है जिससे वे अवरूद्व हो जाते है। गत साल बारिश में इससे शहर को दिक्कतों को सामना करना पडा था। उन्होंने कहा कि सभी शहरवासी इसमें सहयोग करे अन्यथा कचरा नाले नालियों में डालने वालों पर नियमानुसार प्रतिदिन एक हजार का जुर्माना व चालान किया जाएगा। साथ ही आगे अभियोजन की कार्रवाई भी की जा सकती है। जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने की आमजन से स्चच्छता रखने व कचरा ऑटो टीपर में ही डालने की अपील की है।
और कहा कि शहर को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाने में सहयोग करे और कचरा निगम के ऑटो टीपर में ही डाले जिससे कि आने वाले बारिश के दिनों मे शहर को समस्याओं का सामना ना करना पडे।