पाली जिले के तखतगढ़ थाना एरिया के पावा गांव में चोरों ने बीती रात पावा गांव के सती माता मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में है। चोर मंदिर से करीब 3 किलो वजनी चांदी की कवच , चांदी का छत्र तथा चोरी कर ले गए। पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें दो चोर मंदिर में घुसते, मूर्ति पर से कवच निकालते और दानपात्र को तोड़ने का प्रयास करते साफ दिखाई दे रहे हैं। मुंबई में रहने वाले बाबूलाल के मोबाइल पर आया अलर्ट मंदिर के ऑनलाइन कैमरे लगा रखे है। घटना के समय मंदिर कमेटी पदाधिकारी बाबूलाल ब्राह्मण मुंबई में थे। रात में कैमरों की निगरानी के दौरान अचानक मोबाइल पर संदिग्ध मूवमेंट दिखाई दी। उन्होंने तुरंत गांव के समाजबंधुओं को फोन कर सूचना दी। इस पर संजय कुमार, भरत कुमार, प्रकाश कुमार, मोहनलाल , रामलाल, कैलाश कुमार सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को अवगत कराया। रात 3 बजे ही पहुंची पुलिस चोरी की सूचना मिलते ही तखतगढ़ पुलिस सक्रिय हो गई। रात करीब 3 बजे पुलिस टीम गांव पहुंची और जांच शुरू की। थाना अधिकारी शैतान सिंह चारण के साथ पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मंदिर परिसर व आसपास की गलियों का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके पर ही सर्च ऑपरेशन चलाया और मुख्य रास्तों पर तलाशी तेज कर दी।


