पाली रसद विभाग ने करवाई करते हुए हाईवे पर एक होटल के पीछे अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ स्टोर करने का मामला पकड़ा। मौके से 26 ड्रमों में 4375 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ मिला। इसको लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जब्त करने की करवाई की और सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे। ट्रक और पेट्रोलिंग पदार्थ सदर थाना पुलिस ने जब्त किया। जिला रसद अधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि 10 दिसंबर को पुलिस के जरिए सूचना मिली कि नेशनल हाईवे एनएच–62 पर रामासिया गांव के निकट सुखसागर होटल पर पेट्रोलियम, केमिकल का बड़ी मात्रा में अवैध भण्डारण होने की सूचना पर प्रवर्तन अधिकारी कमल कुमार पंवार एवं जितेन्द्रसिंह आशिया को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। जहां एक ट्रक में 16 ड्रम मिले, जिसमें 13 भरे हुए थे। होटल के पीछे बाड़े में 13 ड्रम पड़े थे। इस तरह 26 ड्रमों में करीब 4375 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ मिला। मौके पर भवानी सिंह, धर्मेंद्रसिंह मिले। जिन्होंने आवश्यक विधिक दस्तावेज, बिल वाउचर मांगे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया। होटल का संचालन भोमसिंह द्वारा करना बताया। मौके पर कुल 26 ड्रमों में करीब 4375 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ, केमिकल जब्त कर सदर थाना पुलिस के हवाले किया। मौके से 14 सैम्पल कंटेनरों में एल्यूमीनियम बॉक्स में सील करके एफएसएल जांच के लिए भेजा। भिजवायें जा रहे है। प्रकरण में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत दोषियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


