पाली में अधेड़ ने अपनी पोती की उम्र की 9 साल की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की। आरोपी ने मासूम के साथ अश्लील हरकत की और उसके प्राइवेट पार्ट को छूने का प्रयास किया। इससे बच्ची घबरा गई। इसकी जानकारी उसने परिजनों को दी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। घटना पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार- थाना क्षेत्र के एक गांव में 55 से 60 साल का अधेड़ रहता है। परिचित का उसके घर आना-जाना था। रिपोर्ट में पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि करीब 15 दिन पहले नाबालिग आरोपी के घर गई तो उसने नाबालिग के प्राईवेट पार्ट से छेड़छाड़ की। इससे मासूम घबरा गई। घर आकर उसने अपने साथ हुई हरकत अपने दादा को बताई। इसके बाद परिजनों ने रानी थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। मामले की जांच कर रहे एएसपी महिला अनुसंधान सेल नरेन्द्र सिंह देवड़ा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़िता का पाली के बांगड़ हॉस्पिटल से मेडिकल भी करवाया है। जांच शुरू कर दी है।


