पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में रविवार को जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने नागा संत महंत नरेन्द्र गिरी की याद में निर्माण करवाए गए श्री वल्लालेश्वर प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जनहित में संतों की ओर से हॉस्पिटल में करवाया गया यह निर्माण बेहतरीन है। इससे यहां आने वाले मरीजों के परिजनों के बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ मनोरंजन के लिए एलईडी, लेट बॉथ तक का निर्माण करवाया गया है। जिससे वेटिंग रूम में बैठने वालों को खासी सुविधा मिलेगी।
उद्घाटन के मौके संत महंत चंचल गिरी, महंत नारायण गिरी, महंत रामगिरी, महंत कन्या गिरी, महंत महाकाल गिरी, मंडलेश्वर सहजानंद गिरी, महंत ब्रह्मचारी संत आदि का सान्निध्य रहा। उद्घाटन समारोह में बांगड़ हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ कैलाश परिहार, डॉ आरके विश्नोई, डॉ एचएम चौधरी, डॉ प्रभुदयाल, डॉ ओपी सुथार, डॉ ओमप्रकाश, डॉ विपुल नागर, रामकिशोर साबू, एडवोकेट सोनिगरा, अरूण जैन, जवानसिंह सहित कई जने मौजूद रहे। वेटिंग रूम में यह है सुविधाएं
श्री सिद्धपीठ गजानन मन्दिर, नागा बाबा बगेची पाली के कारवारी महंत सुरेश गिरी की प्रेरणा से वेटिंग रूम का निर्माण करवाया गया है। इस वेटिंग रूम में 6 पंखे, 10 बेंचे, एक led, वॉटर कूलर, महिला और पुरुषों के लिए अलग–अलग बाथरूम का निर्माण करवाया गया है।


