पावरकॉम, ट्रांस्को पेंशनर यूनियन ने मनाया मजदूर दिवस

अमृतसर| पावरकॉम, ट्रांस्को पेंशनर यूनियन और पीएसईबी इंप्लाइज फेडरेशन एंटक ने संयुक्त रूप से वेरका बिजली घर में मजदूर दिवस मनाया। हरदीप सिंह और कुलवंत सिंह की अध्यक्षता में मनाए मजदूर दिवस दौरान वर्किंग महासचिव पंजाब नरिंदर कुमार बल मुख्य रूप से शामिल हुए। उन्होंने लाल झंडा फहराकर सलामी दी। संबोधित करते बल ने कहा कि 1886 से पहले मजदूरों से 16 घंटे ड्यूटी करवाई जाती थी। जिसमें साप्ताहिक की कोई छुट्टी नहीं होती थी। परंतु शिकागो के शहीदों ने अपनी जाने कुर्बान करके अपने खून से सफेद झंडे का रंग लाल कर दिया। इस मौके पर मानिक मल्होत्रा, विक्रमजीत सिंह, बलिराम, जसवंत सिंह, जगदीश सिंह, नरिंदर मुस्तफाबाद, लखविंदर आदि मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *