पावरप्ले में बेहतरीन बॉलिंग से जीती मुंबई इंडियंस:हैदराबाद को हराकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची MI; रोहित की फिफ्टी

मुंबई इंडियंस ने IPL के 18वें सीजन में लगातार चौथा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में एंट्री कर ली है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी लगाई। ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट लिए। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई ने बॉलिंग चुनी। SRH ने 35 रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिए। यहां से हेनरिक क्लासन और अभिनव मनोहर ने 99 रन की पार्टनरशिप की और टीम को 143 तक पहुंचाया। मुंबई ने 3 विकेट खोकर 16वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच पावरप्ले में बॉलिंग करने उतरे ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड को कैच करा दिया। उन्होंने अगले ओवर में अभिषेक शर्मा को भी पवेलियन भेजा। बोल्ट ने फिर आखिरी ओवर में अभिनव मनोहर और पैट कमिंस का विकेट लिया। उन्होंने अपने 4 ओवर में 26 रन ही खर्च किए। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरे विकेटकीपर हेनरिक क्लासन ने टीम को संभाला। उन्होंने अभिनव मनोहर के साथ छठे विकेट के लिए 99 रन जोड़े और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। क्लासन ने सीजन में अपनी पहली फिफ्टी लगाई और 71 रन बनाए। 4. टर्निंग पॉइंट टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी MI ने पावरप्ले में ही मैच हैदराबाद की पकड़ से दूर कर दिया। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में महज 24 रन खर्च किए और 4 विकेट झटक लिए। हैदराबाद ने 4 विकेट 13 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। पावरप्ले में गिरे विकेट के बाद हैदराबाद की टीम उबर नहीं सकी और 143 रन ही बना पाई। 5. मुंबई ने पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में एंट्री की गुजरात के साई सुदर्शन टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं, उनके नाम 417 रन हो गए। गुजरात के ही प्रसिद्ध कृष्णा 16 विकेट लेकर टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर हैं। मुंबई ने लगातार चौथा मैच जीता, टीम 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई। हैदराबाद ने 8 मैचों में छठा मैच गंवाया, टीम 4 पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर ही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *