भास्कर न्यूज | अमृतसर शुक्रवार को भगत पूरन सिंह जी की 33वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में पिंगलवाड़ा संस्थान के मुख्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पिंगलवाड़ा सोसायटी ऑफ ओंटारियो और पिंगलवाड़ा, अमृतसर के संयुक्त तत्वावधान में संचालित शिक्षण संस्थानों के प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों और विभिन्न जिलों के निवासियों के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरबाणी पाठ के साथ हुई। इस अवसर पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। शिरोमणि अकाली दल प्रबंध समिति की सदस्य, बीबी किरण जोत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। पिंगलवाड़ा की मुख्य सेविका डॉ. इंद्रजीत कौर ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पिंगलवाड़ा के विभिन्न वार्डों और शाखाओं से आए निवासियों ने भांगड़ा और गिद्दा जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा, पिंगलवाड़ा के सेवादारों और मरीजों ने पर्यावरण में पानी के महत्व पर एक प्रेरणादायक नाटक भी प्रस्तुत किया। इसके बाद, पिंगलवाड़ा संस्थान और पिंगलवाड़ा सोसाइटी ऑफ ओंटारियो के संयुक्त प्रोजेक्ट के तहत चल रहे स्कूलों की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पिंगलवाड़ा एक ऐसी संस्था है जहां से लोगों के दिलों में मानवता का पाठ पढ़ाया जाता है। बीबी किरण जोत ने कहा कि आज का बच्चों का पुरस्कार वितरण समारोह बहुत ही सराहनीय है और उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों और शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों, उनके शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. श्याम सुंदर दीप्ति, हरपाल सिंह संधू, तजिंदर भान सिंह बेदी, गुलशन रंजन मेडिकल सोशल वर्कर, पवन शर्मा और दलविंदर सिंह, वार्ड और हॉस्टल प्रभारी उपस्थित थे।