पिकअप और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत:CCTV में कैद हुई दुर्घटना, आमने-सामने की टक्कर से हुआ हादसा

जामताड़ा में बुधवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा पिकअप वैन और बाइक की आमने-सामने की टक्कर से हुआ। नारायणपुर थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर हुई यह दुर्घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सामने से टक्कर मारी
मृतक की पहचान राजू मुर्मू (23) के रूप में हुई है। वो अपने एक साथी के साथ बांसपहाड़ी से नारायणपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप वैन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पिकअप वैन मिहिजाम के पास से बरामद
इधर, हादसे के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने फरार पिकअप वैन को मिहिजाम के पास से बरामद कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो युवकों को मछली लेकर जाने वाली पिकअप वैन ने टक्कर मारी है। पुलिस दूसरे मृतक की पहचान में जुट गई है। ——————————————– पढ़िए पूरी खबर… गिरिडीह के बगोदर में भीषण सड़क हादसा:आइसक्रीम लोड कंटेनर डिवाइडर से टकराया, लगी आग, चपेट में आया दूसरा वाहन गिरिडीह जिले के बगोदर के औरा में तेज रफ्तार आइसक्रीम लोड कंटेनर डिवाइडर से टकरा गया। अनियंत्रित होकर टकराने से उसमें गैस लीकेज हो गया। इससे आइसक्रीम लोड कंटेनर में आग लग गई। आग इतनी भयावह और तेजी फैला कि वहां पहले से खड़ा ब्रेकडाउन कंटेनर भी इसकी जद में आ गया। पढ़िए पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *