पिछले वर्ष के ही निबंधन से 4068 किसानों से धान खरीदने का लक्ष्य

भास्कर न्यूज | लोहरदगा खरीफ विपणन मौसम 2024-2025 में किसानों को धान अधिप्राप्ति कार्य के लिए रविवार को जिला में चयनित 21 धान अधिप्राप्ति केंद्रों को प्रारंभ किया गया। इस वर्ष सरकार द्वारा लोहरदगा जिला में 2 लाख 50 हजार क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है। कुल 4068 किसानों का चयन इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए किया गया है। जो पिछले वर्ष के ही निबंधित किसानों के आंकड़े को अपडेट कर तय किया गया है। इस वर्ष किसी भी किसान का अलग से निबंधन नहीं हुआ है। पहले दिन 9 किसानों से 662.34 क्विंटल धान प्राप्त किया गया। इधर सभी 21 धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर जनसेवकों को पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। अधिप्राप्ति किये गये धान का मिलिंग कार्य करने के लिए कमला देवी राइस मील लोहरदगा, लोहरदगा राइस मील भंडरा लोहरदगा और श्रेया राइस मील इंडस्ट्रीज नगड़ी रांची का का चयन किया गया है। बताया गया कि किसानों का धान खरीद के लिए लोहरदगा जिला में दो एफपीओ और 19 लैम्पस समेत कुल 21 धान अधिप्राप्ति केंद्र निर्धारित किये गये हैं। इन केंद्रों पर जिला के कोई भी किसान अपना धान जमा कर उसका बेहतर मूल्य पा सकते हैं। किसानों को सरकार धान (साधारण किस्म) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपए प्रति क्विंटल और राज्य सरकार की ओर से 100 रुपए प्रति क्विंटल बोनस के रूप में कुल 2400 रुपए प्रति क्विंटल का मूल्य दे रही है। ग्रेड ए किस्म के धान के लिए 2320 रुपए प्रति क्विंटल एवं 100 रुपए प्रति क्विंटल बोनस की राशि समेत कुल 2420 रुपए दे रही है। किसान इस योजना का भरपूर लाभ उठायें। अगर आप बिचौलिये के माध्यम से खुले बाजार में अपना धान औने-पौने मूल्य पर बेचते हैं तो मूल्य आपको मात्र 1700-1800 रुपए प्रति क्विंटल मिल पाता है जो कि सरकार की ओर से दिए जा रहे मूल्य से बहुत कम है। इसलिए किसान अपना धान सरकार द्वारा चयनित धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर ही दें और उसका उचित मूल्य पायें। िनंगनी लैम्पस में केंद्र का उद्घाटन पहले दिन सदर प्रखंड के निंगनी लैम्पस में धान अधिप्राप्ति का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि लोहरदगा नीशीथ जायसवाल और सेन्हा लैम्पस में धान अधिप्राप्ति का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि आलोक साहू, विधायक प्रतिनिधि बिशुनपुर की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञानशंकर जायसवाल, जिला सहकारिता पदाधिकारी, संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अन्य गणमान्य शामिल हुए। जिला में दो एफपीओ एवं 19 लैम्प्स को बनाया गया है धान अधिप्राप्ति केंद्र : जिला में धान क्रय के लिए दो किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) एवं 19 लैम्पस का चयन धान अधिप्राप्ति केंद्र के रूप में किया गया है। कुल 21 धान अधिप्राप्ति केंद्र के रूप में लोहरदगा सदर प्रखण्ड में हेसल लैम्पस लि., निंगनी लैम्पस लि., मन्हो लैम्पस लि., कुडू प्रखण्ड में कोलसिमरी लैम्पस लि., ककरगढ़ लैम्पस लि., कुडू लैम्पस लि., लावागाई लैम्पस लि., चंदलासो लैम्पस लि., किस्को प्रखण्ड में किस्को लैम्पस लि., अरैया लैम्पस लि., हेसापीड़ी लैम्पस लि., खरकी लैम्पस लि., जोड़ा सखुआ एफपीओ, सेन्हा प्रखण्ड में सेन्हा लैम्पस लि., बूटी लैम्पस लि., अलौदी लैम्पस लि., सुखसंपदा एफपीओ, बदला लैम्पस लि., कैरो प्रखण्ड में सढ़ाबे लैम्पस लि., हनहट लैम्पस लि. और भंडरा प्रखण्ड में भौरो लैम्पस लि. चयनित हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *