महासमुंद। नगर के पिटियाझर स्थित तालाब में कीचड़ का भरमार हो गया है। सफाई नहीं होने के चलते लोग कीचड़ से परेशान है। मोहल्ले में केवल एकमात्र ही तालाब है। लोग निस्तारी के लिए इसी का उपयोग करते है। इसमें नहाने वाले लोगों को कहना है कि तालाब के पानी में कीचड़ के चलते इसमें नहाने से खुजली की समस्या होती है। सफाई के लिए कई बार नपा में शिकायत की गई है। जिम्मेदार लोग सफाई नहीं कर रहे है। – लोकेश कुमार, महासमुंद


