राहुल ने पुलिस को बताया कि मौत से पहले उसके पिता ने उसे घटना के बारे में बताया था कि बृजेश ने उसके पिता की पिटाई की थी। राहुल 17 दिसंबर को लुधियाना लौटा था। इंस्पेक्टर बराड़ ने बताया कि राहुल ने बृजेश से फोन पर उसके पिता की मौत के बारे में पूछा और बेशर्मी से कहा कि वह आज रात चिकन खाएगा। इससे वह भड़क गया और उसने बृजेश की हत्या की साजिश रची। 19 दिसंबर को शराब की बोतल खरीदी और उसे खाली प्लॉट पर ले गए। शराब पीने के बाद उन्होंने बृजेश को दबोच लिया और उसका गला रेत दिया। शव को प्लॉट में फेंक दिया और फरार हो गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि राहुल बिहार के भोजपुर का रहने वाला है।