अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के केसरोली गांव के पास पिकअप ने बाइक काे कुचला दिया। जिससे बाइक पर सवार पिता-पुत्र में से बेटे की मौत हो गई। पिता को हल्की चोट लगी हैं। बुधवार सुबह 10 साल के बेटे का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। मृतक देव पुत्र जितेंद्र है। जो 5वीं कक्षा में पढ़ता था। मृतक बालक देवा के ताऊ जगत सिंह निवासी नदबई भरतपुर ने बताया कि उसका भाई जितेंद्र अलवर में मजदूरी का काम करता है। यहां किराए पर कमरा लिया हुआ है। गांव से बाइक से पिता-पुत्र आ रहे थे। पीछे खाने का गेहू का बोरा रखा हुआ था। केसरोली के निकट पिकअप ने बाइक को टक्कर दी। जिससे 10 साल के बेटे देव की मौत हो गई। वहीं उसके पिता को हल्की चोट आई हैं। अब पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द कर दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद पिकअप चालक फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।


